उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में आज बारिश का अलर्ट, गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल…..

देहरादून – उत्तराखंड में आज मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के पांच पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। चेतावनी के अनुसार, इन जिलों में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

इन जिलों में होगी बारिश:
गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी बादल बरस सकते हैं। इन सभी क्षेत्रों में आज बादलों की तेज गरज और बिजली चमकने की घटनाएं हो सकती हैं।

सावधानी बरतें, रहें सुरक्षित:
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि गरज-चमक के दौरान घरों के भीतर रहें, खिड़की-दरवाजे बंद रखें और बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें। खुले स्थानों, खासकर पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें। पालतू पशुओं को भी इस दौरान बाहर न बांधने की सलाह दी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here