देहरादून — साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर जाखन निवासी एक व्यक्ति से 1.17 करोड़ रुपये की ठगी की। ठगों ने खुद को एक नामी कंपनी “Ask Investment Managers Ltd.” का प्रतिनिधि बताया और एक व्हाट्सएप ग्रुप व ऐप के माध्यम से भारी मुनाफा दिखाकर व्यक्ति को निवेश के लिए प्रेरित किया।
पीड़ित ने साइबर पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें कई एडमिन खुद को शेयर बाजार के विशेषज्ञ बता रहे थे। ग्रुप में शेयर से मुनाफा कमाने वाले स्क्रीनशॉट्स साझा किए गए, जिससे पीड़ित को भरोसा हो गया। इसके बाद उन्होंने “AskICPro” नामक ऐप डाउनलोड किया और 17 मार्च को अपनी पत्नी के खाते से ₹50,000 की पहली किस्त जमा की।
शुरुआती निवेश पर कुछ ही देर में ₹10,000 का लाभ ऐप पर दिखाया गया, जिससे उनके विश्वास को बल मिला। इसके बाद उन्होंने कई चरणों में निवेश जारी रखा। कुछ ही दिनों में उनका कुल निवेश ₹1.17 करोड़ तक पहुंच गया। लेकिन जब उन्होंने पैसे निकालने चाहे, तो ठगों ने शर्तें लगाना शुरू कर दिया – जैसे कि ₹5 लाख से कम निकासी संभव नहीं, और बाद में यह सीमा और बढ़ा दी गई।
जब कई प्रयासों के बावजूद एक भी रुपया नहीं निकाला जा सका, तब पीड़ित को ठगी का शक हुआ। उन्होंने तुरंत देहरादून साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आईटी एक्ट व धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीओ साइबर क्राइम, अंकुश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।