बदरीनाथ हाईवे पर खड़ी कार में मिला अज्ञात शव, इलाके में फैली सनसनी | जांच में जुटी पुलिस….

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड : बदरीनाथ हाईवे पर एक बार फिर सनसनीखेज मामला सामने आया है। रुद्रप्रयाग जिले के नरकोटा क्षेत्र में रेलवे टनल के पास खड़ी एक लाल रंग की बलेनो कार (DL 8 CAU 5651) से अज्ञात शव बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। तेज बदबू आने पर रेलवे प्रोजेक्ट से जुड़े एक प्रतिनिधि ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थान को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। नजदीकी जनपद पौड़ी के श्रीनगर से फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है।

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले चमोली जिले के ज्योतिर्मठ के तपोवन क्षेत्र में भी एक कार में महिला का जला हुआ कंकाल मिला था, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। उस मामले में पुलिस ने जांच के बाद खुलासा किया था कि महिला श्वेता सेनापति और पुरुष सुनील सेनापति ओडिशा के रायगढ़ के निवासी थे और आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने आत्महत्या की थी।

अब रुद्रप्रयाग में मिले इस नए शव ने फिर से कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह भी आत्महत्या का मामला है या फिर किसी बड़ी साजिश की कड़ी? पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

 

 

#बदरीनाथहाईवे #रुद्रप्रयाग #क्राइमन्यूज #अज्ञातशव #उत्तराखंडन्यूज़ #फॉरेंसिकजांच #उत्तराखंडघटना #जांचजारी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here