जौनसार की पहली फीचर फिल्म “मेरे गांव की बाट” की धूम, सोशल मीडिया से लेकर गांव-गली तक चर्चाओं में!

एसएस तोमर(संपादक) – जौनसार की पहली फीचर फिल्म “मेरे गांव की बाट” इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर गांव गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म को न केवल जौनसारी समाज बल्कि पूरा पहाड़ी समुदाय सराह रहा है। फिल्म रिलीज से लेकर अब तक देहरादून, विकास नगर और मसूरी में हाउसफुल चल रहा है। देखिए हमारे इस रिपोर्ट में।
जौनसार की पहली फीचर फिल्म मेरे गांव की बाट सोशल मीडिया से लेकर हर एक पहाड़ी व्यक्ति के जुबान पर छाई हुई है। फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। देहरादून, मसूरी और विकास नगर के सभी पीवीआर में हाउसफुल चल रहा है। फिल्म को देखने के लिए दूर दराज से लोग देहरादून पहुंच रहे हैं। लोग फिल्म की खूब सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस फिल्म में जौनसार का वेशभूषा खान-पान और रहन सहन फिल्म की खूबसूरती को और बढ़ा रहा है।

इस फिल्म में दर्शाया गया है कि किस तरह से परिवार बिछड़ता है और राजनीति किस तरह से आमजन के ऊपर हावी होती है, जिसके लिए लोग अपने रिश्ते नातों को ठुकरा देते हैं। फिल्म के प्रस्तुतकर्ता केएस चौहान बताते हैं कि इस फिल्म में जो दर्शाया गया है वह हमारे समाज में आज भी कायम है लेकिन इस फिल्म से सीख कर लोगों को राजनीति के चलते आपसी बैर नहीं रखना चाहिए। फिल्म के निर्देशक अनुज जोशी बताते हैं कि फिल्म को बनाने में काफी चुनौतियां तो आई केवल अभिनेता के अलावा 19 कलाकारों में से किसी एक ने भी पहले कैमरा फेस नहीं किया था। फिल्म को बनाने के लिए 1 साल का समय लगा। अब इस फिल्म को देखने के बाद उनके पास कई और ऑफर आ रहे हैं। अभिनेता अभिनव चौहान ने कहा कि जिस तरह से लोगों का प्यार मिल रहा है और फिल्म को लोग जिस तरह से बढ़-चढ़कर देख रहे हैं उससे कहीं ना कहीं लोगों को फिल्म तो पसंद आ ही रही है। अपने रीति रिवाजों की तरफ भी लौट रहे है।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जौनसार बाबर की पहली फीचर फिल्म ने जिस तरह से उत्तराखंड के सिनेमाघर में धमाल मचा रही है। इससे इतना साफ है कि लोगों को फिल्म बहुत पसंद आ रही है।

#MereGaonKiBaat #JaunsarFilm #FirstJaunsarFeatureFilm #JaunsarCulture  #MountainCinema #UttarakhandFilm #PahadiMovies #UttarakhandCulture #JaunsarBabar #IndianCinema #PahadiPride #CulturalCinema #JaunsariCommunity #RuralFilm  #IndianFilmIndustry #JaunsariTraditions #MountainLifeOnScreen #FilmOfTheYear  #JaunsarHeritage #UttarakhandMovies

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here