उत्तराखंड में आज छात्रसंघ चुनाव, स्टूडेंट्स का जोश हाई, शाम तक आएंगे नतीजे l

   गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव आज, 9 हजार छात्र करेंगे मतदान l 

 श्रीनगर गढ़वाल: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों में खासा उत्साह है। विश्वविद्यालय के श्रीनगर और चौरास परिसरों में कुल 14 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां लगभग 9,000 छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा और आज ही देर शाम को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुलपति प्रो. प्रकाश सिंह ने पोलिंग बूथों, मतगणना स्थल और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी निगरानी, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई और पेयजल जैसी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। छात्रों की पहचान के लिए आईडी स्कैनिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एचसी नैनवाल ने बताया कि चुनाव समिति, नियंता और डीएसडब्ल्यू बोर्ड के सहयोग से शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं मीडिया समिति संयोजक प्रो. एम.एम. सेमवाल ने सभी छात्रों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की है।

प्रशासन भी अलर्ट

चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैंकीर्तिनगर की उपजिलाधिकारी नीलू चावला ने धारा 163 बीएनएसएस के तहत विश्वविद्यालय के चौरास परिसर के 500 मीटर क्षेत्र को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया है, जहां जुलूस, प्रदर्शन, सभा और प्रचार-प्रसार पर प्रतिबंध रहेगा।

इसके साथ ही 25 से 28 सितंबर तक विश्वविद्यालय के चारों ओर 200 मीटर की परिधि में भी धारा 163 बीएनएसएस लागू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here