पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन को एक बार फिर कोर्ट से झटका, जेल में मनाएंगे होली…

हरिद्वार – पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन को आज एक बार फिर से कोर्ट से झटका लगा है। आज हुई सुनवाई में भी उन्हें जमानत नहीं मिली, जिसके बाद उनकी होली इस बार भी जेल में ही मनाई जाएगी। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 18 मार्च तक बढ़ा दिया है।

जानकारी के अनुसार, कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन की आज सुनवाई होनी थी, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली। गौरतलब है कि 27 जनवरी को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। हालांकि, बाद में उनके खिलाफ जानलेवा हमले की धारा को हटाकर गैर-इरादतन हत्या का प्रयास की धारा में तब्दील कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जमानत नहीं मिल सकी।

कोर्ट ने आज के निर्णय में उनकी न्यायिक हिरासत को 18 मार्च तक बढ़ा दिया, जिससे यह साफ हो गया कि उनकी होली इस बार भी जेल में ही बीतेगी।

#KunwarPranavSinghChampion #CourtHearing #Jail #BailDenied #ChampionInJail #Holii2025 #LegalBattle #PranavSinghCase #PoliticalNews #JailTime #MarchHearing

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here