हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आज हल्द्वानी शहर में स्मार्ट सिटी की तर्ज पर चल रहे विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से शहर के सौंदर्यीकरण के लिए चल रहे भित्तिचित्र व पेंटिंग के कार्यों का भी निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने पेंटिंग की प्रक्रिया में भाग लेते हुए, कुमाऊंनी संस्कृति को दर्शाती हुई एक पेंटिंग भी बनाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश की संस्कृति को सुरक्षित रखने के लिए उनकी सरकार लगातार प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हल्द्वानी शहर का सौंदर्यीकरण कुमाऊंनी संस्कृति की छवि को सामने लाकर किया जा रहा है, जिससे न केवल शहर का दृश्यात्मक आकर्षण बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय सांस्कृतिक धरोहर को भी संजीवनी मिलेगी।
#SmartCity, #Haldwani, #Beautification, #CulturalPreservation, #Painting