
देहरादून: आज सोमवार, 13 अक्टूबर को कार्तिक मास की अहोई अष्टमी तिथि मनाई जा रही है, जो विशेष रूप से माताओं द्वारा संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए रखी जाती है। धार्मिक दृष्टिकोण से यह दिन बेहद शुभ और पुण्यदायी माना जाता है।
इस दिन को लेकर मान्यता है कि ईमानदारी और श्रद्धा से किया गया कोई भी छोटा-सा पुण्य कार्य भी बड़े फल देता है। साथ ही, शिव, रुद्र और देवी अहोई की उपासना से जीवन के संकट दूर हो सकते हैं।
शुभ कार्य जो आज ज़रूर करें:
1.अहोई माता का पूजन करें- अहोई अष्टमी पर संतान की सुख-शांति और लंबी उम्र के लिए माता अहोई का पूजन किया जाता है। महिलाएं व्रत रखती हैं और संध्या के समय कथा सुनती हैं। दीवार पर बनी माता की तस्वीर के सामने दीपक जलाकर श्रद्धा से प्रार्थना की जाती है।
2. शिव और रुद्र का पूजन- आज का दिन रुद्र देवता के प्रभाव वाला नक्षत्र होने के कारण विशेष शुभ माना गया है। इस अवसर पर शिवलिंग पर जल और बेलपत्र अर्पित करें और “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जप करें। यह साधना शांति, सुरक्षा और मनोकामना पूर्ति में सहायक मानी जाती है।
3. गरीबों को भोजन और वस्त्र दान करें-किसी ज़रूरतमंद को अन्न या कपड़े दान करना आज के दिन बेहद शुभ माना जाता है। खासतौर पर महिलाओं और बच्चों की सेवा से घर में सुख-शांति और मां लक्ष्मी का वास होता है।
4. दीपदान करें – शाम को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में दीपक जलाएं ,मानसिक शांति और घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है l
अहोई अष्टमी पर ये कार्य ना करें:
-
नया वाहन या संपत्ति न खरीदें
-
कोई बड़ा सौदा या निवेश न करें
-
यात्रा को टालना बेहतर होगा
-
किसी से वाद-विवाद या झगड़ा न करें



