हरिद्वार – हरिद्वार के सिडकुल थाना पुलिस ने दो लोगों के पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोनू, जो मुज्जफरनगर यूपी का रहने वाला है और वर्तमान में सिडकुल के राम नगर कॉलोनी में रहता है, के पास से ये स्मैक बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, मोनू ने यह स्मैक अनित पाल से खरीदी थी और अपने दोस्त अश्वनी के साथ सिडकुल के कर्मचारियों को बेचता था।
मोनू से पूछताछ के बाद पुलिस ने अनित पाल और अश्वनी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। आरोपी ने अन्य व्यक्तियों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने इस बड़े नशे के कारोबार को रोकने के लिए अपनी जांच तेज कर दी है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
#HaridwarNews #SidkulPolice #SmackRecovery #DrugBust #HaridwarCrime #UttarPradesh #PoliceAction #DrugDealers #AnitPal #Ashwani #SmackSeizure