आपसी विवाद के चलते युवक पर लोहे की रॉड से हमला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…

नैनीताल/रामनगर – नैनीताल जिले के रामनगर में एक युवक पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, दोनों युवकों के बीच मामूली विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी राम सिंह रावत ने मोहल्ला मोती महल निवासी पवन सती के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे पवन गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद, पवन के परिजन उसे तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है। रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पवन सती ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उसने बताया कि राम सिंह के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद राम सिंह ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया।

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 115, 324(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी राम सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

#RamNagar #Nainital #CrimeNews #Assault #PoliceArrest #LocalNews #Uttarakhand #SafetyFirst

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here