नैनीताल/हल्द्वानी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी स्थित एफटीआई सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग, और पेयजल विभाग की कार्यप्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी शहर में सड़कों के चौड़ीकरण के बाद किए जाने वाले सड़क सुधारीकरण, पेयजल व्यवस्था और विद्युत व्यवस्था से संबंधित कार्यों और परियोजनाओं की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि पेयजल और विद्युत विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति अत्यंत धीमी है, और उन्हें तय समय सीमा के भीतर पूरा करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना चाहिए।
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को अधिक बिल भेजने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को निर्देश दिया कि तत्काल कैंप लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए।
साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों, खासकर गुलदार के हमलों से बचाव के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाने का प्रस्ताव भी उठाया गया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को ऐसे गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
#ChiefMinisterPushkarSinghDhami #Haldwani #RoadDevelopment #DrinkingWaterSupply #ElectricityDepartment #WildlifeProtection #SolarStreetLights #Uttarakhand #PublicIssuesResolution #InfrastructureReview #ElectricityBillComplaints #RuralSafety