निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु चमोली पुलिस की चौतरफा कार्यवाही जारी, अवैध शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार।

चमोली – नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली  सर्वेश पंवार महोदय के निर्देशन में जनपद चमोली में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इस सिलसिले में पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की और अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया।

कोतवाली चमोली पुलिस ने टीएचडीसी कालोनी के निकट सियासैण में टीएचडीसी की पुरानी बिल्डिंग के पास अभियुक्त विनोद प्रसाद पुत्र जोगेंद्र सिंह को 54 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में मु0अ0सं0 01/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

थाना नन्दानगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सितेल बाजार से अभियुक्त को 16 बोतल अंग्रेजी शराब और 12 केन बियर के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में भी धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने मधु गंगा होटल के पास चैकिंग करते हुए अभियुक्त पवन राज पुत्र मोहन राज को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में भी धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

चमोली पुलिस द्वारा यह निरंतर कार्यवाही चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से की जा रही है, ताकि अवैध शराब के प्रभाव से चुनाव परिणाम प्रभावित न हों।

#UttarakhandPolice #ElectionSecurity #IllegalLiquor #ChmoliPolice #StrictAction #FairElection #ExposingCorruption #AntiLiquorDrive #UttarakhandElection

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here