नैनीताल/हल्द्वानी – हल्द्वानी के मुखानी थाने में एक महिला ने अपने जीजा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके जीजा ने उसे पैसे दोगुना करने का झांसा देकर 19 लाख रुपए लिए। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, कमलुवागांजा की निवासी महिला ने बताया कि गाजियाबाद के विजय नगर निवासी उसके जीजा, जो एलआईसी एजेंट हैं, ने उसे निवेश करने के लिए फर्जी रसीद दी थी। महिला ने एफडी और तीन एलआईसी पॉलिसी तुड़वाकर 19 लाख रुपए दिए थे। इसके अलावा, ढाबा खोलने के लिए भी आरोपी को चार लाख रुपए अलग से दिए गए थे। जीजा ने इन पैसों के बदले 34 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन वह राशि नहीं लौटाई।
इसके अलावा, महिला का यह भी आरोप है कि उसके जीजा ने उसे सेकेंड हैंड वाहन दिलाने के लिए 1.30 लाख रुपए और लिए। यह लेन-देन 2022 से फरवरी 2023 के बीच हुआ था। महिला ने बताया कि अब जब वह अपनी रकम मांग रही है, तो जीजा उसे धमका रहे हैं और उनका परिवार भी उल्टा धमकी दे रहा है।
महिला का कहना है कि जीजा के परिवार ने उसे गाजियाबाद से कहीं और भेज दिया है और गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी विजय मेहता ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
#Haldwani #FraudCase #PoliceInvestigation #Nainital #WomanAccusesBrotherInLaw #LICFraud #CrimeNews #IndianJustice #LegalAction