स्कूटी हटाने पर हुई जमकर मारपीट, महिलाओं द्वारा पीटी गई युवती का वीडियो वायरल |

हरिद्वार:उत्तराखंड का प्रमुख धार्मिक शहर हरिद्वार एक बार फिर सार्वजनिक हिंसा और कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा में है। सोमवार रात ज्वालापुर क्षेत्र के सीतापुर इलाके में एक युवती की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

घटना उस समय घटी जब एक युवती अपनी स्कूटी से सर्विस रोड से गुजर रही थी। रास्ते में खड़े एक परिवार से स्कूटी हटाने को लेकर बहस शुरू हुई, जो जल्द ही गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गई। चौंकाने वाली बात यह है कि मारपीट करने वालों में ज्यादातर महिलाएं थीं, जिन्होंने मिलकर युवती को बुरी तरह पीटा।

इस घटना के दौरान, आस-पास से गुजरने वाले राहगीर केवल तमाशा देखते रहे, और किसी ने भी हस्तक्षेप करने की कोशिश नहीं की। इसके बजाय, कई लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद हरिद्वार की कानून व्यवस्था और समाजिक संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस जल्द ही उचित कार्रवाई करने की योजना बना रही है।

यह पहली बार नहीं है जब हरिद्वार में ऐसी हिंसा की खबर सामने आई है। इससे पहले रविवार रात दिल्ली से आए युवकों ने एक टैंकर चालक और उसके सहयोगी से मारपीट की थी, जिसमें पांच युवकों के खिलाफ चालान किया गया था।

इस पूरी घटना ने एक बार फिर सवाल उठाया है कि जब एक महिला पर खुलेआम हमला हो रहा था, तब कोई भी मदद के लिए क्यों आगे नहीं आया। समाज की संवेदनशीलता और न्याय की भावना पर गंभीर चिंताएं प्रकट हो रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here