नाबालिग की बुलेट राइड पर पुलिस का एक्शन, पुलिस ने पिता के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा…

नैनीताल/हल्द्वानी – कई अभिभावक अपने बच्चों को बाइक या स्कूटी देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। नतीजतन, बच्चे भी सड़क पर इन वाहनों को तेज़ी से दौड़ाते दिख रहे हैं। हाल ही में काठगोदाम क्षेत्र में पुलिस ने एक नाबालिग को बुलेट बाइक चलाते हुए पकड़ा, जिसके बाद उसके अभिभावक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वे लगातार जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में काठगोदाम थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक नाबालिग को बुलेट बाइक चलाते हुए पकड़ा। जब पुलिस ने उससे गाड़ी के कागज और ड्राइविंग लाइसेंस मांगे, तो वह दिखा नहीं पाया।

इसके बाद पुलिस ने नाबालिग के पिता को बुलाया, लेकिन पिता ने अपनी गलती मानने के बजाय बेटे का बचाव किया। अंततः पुलिस ने बुलेट को सीज कर दिया और नाबालिग को बाइक चलाने के लिए देने पर उसके पिता के खिलाफ एमवी एक्ट की धारा 199(A) के तहत मुकदमा दर्ज किया।

काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है, और अभिभावकों से अपील की कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न दें। ऐसा करने पर उनके खिलाफ 25,000 रुपए का जुर्माना या 3 साल तक की सजा हो सकती है।

#UttarakhandNews #Kathgodam #TrafficRules #MVAct #MinorBiker #RoadSafety #ParentsResponsibility #BulletBike #HaldwaniPolice #LegalAction

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here