आसमानी आफत से बद्रीनाथ मार्ग बंद होने का सिलसिला जारी

margविजन 2020 न्यूज:  उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने का सिलसिला मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। लामबगड़ में पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर आने से हाईवे बाधित हो गया। मंगलवार को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर हाईवे मात्र दस मिनट के लिए ही खुला लेकिन मात्र चार यात्रा वाहनों के गुजरने के बाद यहां फिर मलबा आ गया। हाईवे अवरुद्ध होने से बदरीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे 143 तीर्थयात्रियों को पांडुकेश्वर और 265 तीर्थयात्रियों को प्रशासन की ओर से जोशीमठ ही ठहराया गया है। उधर, बदरीनाथ धाम में 146 तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here