वीडियो: योगी राज में अपराधियों में खौफ, अपहरण मामले के आरोपी ने रोते हुए किया आत्मसमर्पण, सीएम योगी से मांगी जान की भीख!

बिजनौर – सोमवार की शाम कोतवाली बिजनौर में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक हाथ जोड़कर रोते हुए पुलिस के पास पहुंचा और खुद को गिरफ्तार करने की गुहार लगाने लगा। युवक ने अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण कांड में शामिल होने की बात स्वीकार की और गुनाह की माफी मांगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित युवक अंकित पहाड़ी, मुश्ताक खान के अपहरण कांड में सक्रिय रूप से शामिल था। इस कांड में उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने पहले ही गिरोह के अधिकांश आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।

सोमवार को अंकित पहाड़ी ने रोते हुए पुलिस से कहा, “योगी जी, अपनी पुलिस से मुझे बचा लो, मेरे से गलती हो गई… पुलिस से बचा लो योगी जी।” पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के बाद उसे हवालात में बंद कर दिया। पूछताछ में अंकित ने स्वीकार किया कि वह अपहरण कांड में शामिल था और पुलिस की कार्रवाई से वह बेहद घबराया हुआ था। उसे डर था कि पुलिस उसे एनकाउंटर में मार सकती है, इसलिए उसने आत्मसमर्पण का फैसला किया।

इससे पहले, पुलिस ने गिरोह के सरगना लवी और अन्य सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था, जिसमें आरोपितों को गोली भी लगी थी। अंकित पहाड़ी ने उसी डर से पुलिस के पास आकर आत्मसमर्पण किया।

पुलिस के अनुसार, अंकित पहाड़ी लवी गिरोह का सक्रिय सदस्य था और अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण व फिरौती वसूली में लिप्त था। एएसपी संजीव बाजपेयी ने पुष्टि की कि पुलिस अब आरोपित से पूछताछ कर रही है और उसे न्याय के सामने लाने के लिए कार्रवाई जारी है।

इस घटना से जुड़ा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अंकित अपने गुनाह की माफी मांगते हुए पुलिस से बचने की गुहार लगा रहा है।

#Bijnor #MushtaqKhan #KidnappingCase #AnkitPahadi #SelfSurrender #PoliceAction #YogiJi #CrimeNews #BijnorCrime #PoliceInvestigation

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here