मेलबर्न – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दौरान एक दिलचस्प घटनाक्रम सामने आया, जब विराट कोहली पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोंस्टस से टकरा गए। इस टक्कर के बाद मैदान पर नोकझोंक भी हुई, जिसके कारण अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा।
अब इस घटना के बाद, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है, साथ ही उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। ICC ने बताया कि कोहली ने आर्टिकल 2.1 का उल्लंघन किया है, जिसके तहत खिलाड़ियों को मैदान पर अनुचित तरीके से शारीरिक संपर्क से बचना चाहिए।
कोहली द्वारा जानबूझकर विरोधी खिलाड़ी की ओर बढ़ना या अंपायर या अन्य खिलाड़ियों को शारीरिक रूप से धक्का देना अनुशासनहीनता मानी जाती है। इस कारण ICC ने कोहली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और यह सजा जारी की।
यह घटना मैच के दौरान चर्चाओं का विषय बनी और अब कोहली को अपनी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा है।
#IndvsAus #ViratKohli #ICCFine #CricketNews #AustraliaVsIndia #TestMatch #SportsDiscipline #MelbourneTest #Cricket #DemeritPoint #Sportsmanship