टिहरी गढ़वाल – उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोटिंग होनी है। इस महत्वपूर्ण चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक और उम्मीदवार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। शुक्रवार, 17 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी गढ़वाल पहुंचे, जहां उन्होंने टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी के लिए वोट मांगे। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला।
सीएम धामी का संबोधन
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पहले टिहरी समेत उत्तराखंड के कई जिलों में धर्मांतरण का कार्य बहलाकर किया जा रहा था, लेकिन बीजेपी सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाकर इस पर रोक लगाई। उन्होंने यह भी बताया कि इस कानून में दस साल तक की सजा का प्रावधान रखा गया है।
तीन साल में 19 हजार युवाओं को रोजगार
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने दंगा रोधी कानून बनाया है, जिसके तहत किसी भी व्यक्ति द्वारा दंगा या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर उसकी भरपाई उसी से की जाएगी। इसके अलावा, बीजेपी सरकार के नकल विरोधी कानून की सफलता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में 19 हजार से अधिक युवाओं को बिना किसी पेपर लीक या नकल के सरकारी नौकरियों में नियुक्त किया गया है।
जल्द लागू होगा यूसीसी
सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य जल्द ही समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा, जिससे प्रदेश में सभी जातियों और वर्गों के लिए समान कानून होगा। इसके साथ ही उन्होंने लैंड जिहाद और थूक जिहाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी दावा किया।
सख्त भू-कानून की घोषणा
मुख्यमंत्री ने भू-कानून पर भी जोर दिया और कहा कि राज्य सरकार जल्द ही सख्त भू-कानून लागू करेगी, ताकि किसी भी व्यक्ति द्वारा राज्य की जमीन की खरीद-फरोख्त गलत तरीके से न की जा सके।
कांग्रेस पर हमला
सीएम धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के विकास में लगी हुई है, जबकि कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां हमेशा विकास कार्यों का विरोध करती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस धर्म और भगवानों का भी इस्तेमाल राजनीति में करने से नहीं चूकती है।
भ्रष्टाचार का आरोप
अंत में, मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कांग्रेस या निर्दलीय प्रत्याशी नगर निकाय चुनाव जीतते हैं, तो अगले पांच सालों तक यही बहाना बनाएंगे कि हम काम नहीं कर सकते, क्योंकि हमारी सरकार नहीं है।
#Uttarakhand #Tehri #PushkarSinghDhami #BJPCampaign #Congress #MunicipalElection #UCC #AntiConversionLaw #EmploymentInUttarakhand #LandJihad #Corruption #BJPForDevelopment