इस्लाम विरोधी कार्टून शेयर करने के चलते मशहूर लेखक नाहिद हट्टार की गोली मारकर हत्या

0
1330
_91372296_hattarजॉर्डन के मशहूर लेखक नाहिद हट्टार की एक इस्लाम विरोधी कार्टून को फेसबुक पर शेयर करने के चलते हत्या कर दी गयी। रविवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने गोली मार कर नाहिद हट्टार की हत्या कर दी गई। हट्टार की एक बंदूकधारी ने तीन गोलियां मारकर उस वक्त हत्या कर दी जब वह रविवार को अपने ऊपर लगे आरोपों की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट आए थे।
घटना के बाद बंदूकधारी को गिरफ्तार कर लिया गया। ईसाई समुदाय के 56 वर्षीय हट्टार एक प्रसिद्ध लेखक थे नाहिद हट्टार 13 अगस्त को फेसबुक पर एक इस्लाम विरोधी कार्टून शेयर करने की वजह गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके ऊपर सांप्रदायिक संघर्ष को भड़काने और इस्लाम का अपमान करने का आरोप लगा था।

जॉर्डन ने इस मामले की मीडिया कवरेज पर पाबंदी लगा दी थी। सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़कने के बाद हट्टार ने अपने फेसबुक पेज से विवादस्पद कार्टून को हटा दिया था। बाद में इस मामले में हट्टार को जमानत भी मिल गई थी। हट्टार के इस पोस्ट के बाद आईएसआईएस और कट्टरपंथी उनसे बेहद खफा थे। उनके खिलाफ देशभर में कई विरोध प्रदर्शन भी हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here