कांवड़ मेला-2025: सीएम धामी ने CCR हरिद्वार में तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

हरिद्वार : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हरिद्वार स्थित नगर नियंत्रण कक्ष (सीसीआर) का दौरा कर कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाएं समय पर और समन्वित ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ मेला एक अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसमें हर वर्ष लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुचारु यातायात व्यवस्था राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

 व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा

सीएम धामी ने यातायात नियंत्रण, चिकित्सा सेवाएं, जलापूर्ति, सफाई, विद्युत आपूर्ति और आपातकालीन प्रतिक्रियात्मक व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की नियमित निगरानी हो।

निगरानी प्रणाली और कंट्रोल रूम व्यवस्था पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली और लाइव मॉनिटरिंग की भी समीक्षा की और इसे और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

 “श्रद्धालुओं को मिले सकारात्मक अनुभव” – मुख्यमंत्री

सीएम धामी ने कहा ” “कांवड़ मेले के दौरान श्रद्धालु उत्तराखंड से सकारात्मक अनुभव लेकर लौटें, इसके लिए व्यवस्थाएं त्रुटिहीन होनी चाहिए।”

उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता, संपर्क व समन्वय की मजबूत व्यवस्था और आपदा प्रबंधन टीमों की तत्परता सुनिश्चित की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here