चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर सेना और वायुसेना का संयुक्त अभ्यास, एएन-32 विमान से पैरा जंपिंग का करेंगे अभ्यास

0
20

उत्तरकाशी – चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर वायुसेना और सेना संयुक्त रूप से अभ्यास करने जा रही है। मंगलवार को वायुसेना के एएन-32 विमान ने सुबह हवाई अड्डे पर लैंडिंग की। आज बुधवार से शुक्रवार तीन दिनों तक वायुसेना के मल्टीपर्पज एएन-32 विमान से सेना के जवान पैरा जंपिंग का अभ्यास करेंगे।

जानकारी के अनुसार संयुक्त अभ्यास के लिए वायुसेना के एएन-32 विमान से वायुसेना की कम्युनिकेशन टीम और मौसम के विशेषज्ञ के साथ वायुसेनाकर्मी चिन्यालीसौड़ पहुंच गए हैं। अभ्यास के लिए वायुसेना के अधिकारियों ने जिला प्रशासन से स्वास्थ्य, अग्निशमन और स्थानीय प्रशासन से सहयोग मांगा है। बता दें कि गत सितंबर माह में भी वायुसेना ने चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर अभ्यास किया था।

#Uttarkashi #Jointexercise #Army #AirForce #Chinyalisaur #airport #practice #parajumping #AN32aircraft

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here