जून में दिसंबर का एहसास: उत्तराखंड के पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में तेज हवाओं का अलर्ट|

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा है। जहां एक ओर प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से सर्दी का अहसास जून में भी बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर पहाड़ी जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने आज भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ सकती हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में भी हल्की बारिश के आसार हैं। मैदानी इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती हैं, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

राजधानी देहरादून की बात करें तो आज आसमान मुख्यतः साफ से लेकर आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। कुछ क्षेत्रों में गरज वाले बादल भी विकसित हो सकते हैं। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जैसे उच्च हिमालयी तीर्थ स्थलों पर बीते दिनों बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके चलते तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे जून में भी दिसंबर जैसी ठंड का एहसास हो रहा है। हालांकि कठिन परिस्थितियों के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है, और बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

हालांकि मौसम विभाग ने आज के लिए कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में सफर करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खासकर बर्फबारी वाले क्षेत्रों में मौसम तेजी से बदल सकता है, जिससे यात्रा में बाधाएं आ सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here