देहरादून में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, जलभराव और बाढ़ की घटनाओं पर प्रशासन सतर्क!

देहरादून: जनपद देहरादून में सोमवार सुबह करीब 9:00 बजे कंट्रोल रूम को अतिवृष्टि के कारण चार अलग-अलग स्थानों पर जलभराव और बाढ़ आने की सूचनाएं प्राप्त हुईं, जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सविन बंसल ने तत्काल इन्सिडेंट रिस्पांस सिस्टम (IRS) को सक्रिय कर दिया और सभी संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में जुटने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के. के. मिश्रा ने कंट्रोल रूम से सभी एसडीएम और रेखीय विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में राहत कार्यों की वर्चुअल निगरानी की। तहसील स्तर पर तैनात इंसिडेंट कमांडरों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

घटनाओं का विवरण:

  • ऋषिकेश (त्रिवेणी घाट): गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से एक यात्री बह गया, जिसे रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाल लिया। घायल यात्री को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

  • डोईवाला (केशवपुरी बस्ती): जलभराव के कारण तीन घरों में पानी घुस गया। मौके पर राहत कार्य जारी हैं।

  • विकासनगर: जलस्तर बढ़ने से दो लोगों के बहने की सूचना मिली। पुलिस, SDRF और 108 सेवा की टीमें मौके पर पहुंचीं और एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल भेजा गया है।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे जलभराव और नदी-नालों के समीप जाने से बचें और आपात स्थिति में तत्काल सहायता केंद्र से संपर्क करें। सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here