चारधाम यात्रा के हेलिकॉप्टर किराए पर देने के नाम पर 1.90 करोड़ की धोखाधड़ी, पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज…

देहरादून – चारधाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर किराए पर देने का झांसा देकर एक कंपनी से 1.90 करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है। नोएडा की मैक चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक शुभादीप साधू ने देहरादून की चंद्रलेखा एयरलाइंस के तीन डायरेक्टर्स के खिलाफ कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि चंद्रलेखा एयरलाइंस ने हेलिकॉप्टर किराए पर देने के बाद भी पैसे लौटाने के लिए दिए गए चेक बाउंस कर दिए और दस्तावेज भी फर्जी पाए गए।

साधू ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी चार्टर्ड हेलिकॉप्टर उड़ाने और सहायक परिवहन गतिविधियों का संचालन करती है। उन्हें चारधाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर की आवश्यकता थी, जिसके बाद चंद्रलेखा एयरलाइंस के तीन डायरेक्टर – अभय कुमार, धीरेंद्र कुमार और चंद्रलेखा सिंह ने उन्हें संपर्क किया। इन आरोपियों ने दावा किया कि उनके पास हेलिकॉप्टर किराए पर देने के पूरे अधिकार हैं और उन्होंने आठ एविएशन कंपनियां अधिगृहीत की हैं।

चंद्रलेखा एयरलाइंस ने मैक चार्टर्स को 15 मई 2024 से 30 जून 2024 और 15 सितंबर से 28 अक्टूबर 2024 के बीच हेलिकॉप्टर देने का वादा किया था। इसके बदले में, मैक चार्टर्स ने 1.90 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया था। लेकिन जैसे ही निर्धारित तारीख पास आई, आरोपियों ने हेलिकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराए। बार-बार पूछताछ के बावजूद भी कोई हल नहीं निकला।

इसके बाद, साधू ने एयरलाइंस के दस्तावेजों की जांच कराई, जिसमें पता चला कि सभी दस्तावेज फर्जी थे और जो दावे किए गए थे, वे झूठे थे। आरोपियों ने पैसे लौटाने के लिए कई चेक भी दिए, लेकिन वे बाउंस हो गए। एसएचओ कैंट, कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

#HelicopterFraud #ChardhamYatra #Noida #MakCharters #Dehradun #ChandralekhaAirlines #ChequesBounce #FakeDocuments #PoliceInvestigation #Fraud #BusinessScam

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here