नैनीताल – नैनीताल जिले के कालाढूंगी- बाजपुर रोड पर स्थित मोटेश्वर महादेव मंदिर जाने वाले रास्ते के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक ट्रक (UK 06 CA 8481) ने बाइक (UK 18 G 4749) को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में घायल हुए बाइक सवार इंदर सिंह (32) पुत्र वीर बहादुर सिंह, निवासी बैरिया दौलत थाना केलाखेडा ऊधमसिंह नगर और ललित सिंह (40) पुत्र बलवीर सिंह, निवासी ग्राम ढेला थाना रामनगर जिला नैनीताल थे। हादसे की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक कृष्णा गिरी और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी कालाढूंगी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दोनों वाहनों को थाने लाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजह से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
#NainitalNews #RoadAccident #TruckVsBike #FatalCrash #Kaladhungi #BajpurRoad #MotorcycleAccident #Uttarakhand #PoliceInvestigation