एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता, साइबर ठगी के लिए विदेश में सिम भेजने वाला आरोपी मंगलौर से गिरफ्तार

0
24

देहरादून – साइबर ठगी के लिए विदेश में सिम भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हरिद्वार के मंगलौर से आरोपी से 1816 सिम कॉर्ड बरामद हुए हैं। आरोपी महिलाओं को गिफ्ट में कप सेट देने का झांसा लेकर बायोमेट्रिक मशीन से सिम एक्टिवेट कर लेता था।

इन सिम के जरिए विदेश में साइबर ठगों के सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिवेट कराए जाते हैं। साउथ एशिया के कंबोडिया आदि देशों में  सिम से व्हाट्सएप टेलीग्राम अकाउंट एक्टिवेट कराए जा रहे थे। आरोपी गैंग के भेजे गए सिम से देश में साइबर ठगी के 35 मामले दर्ज हैं।

#UttarakhandPolice #Big #success #STF #accused #sent #SIM #abroad #cyberfraud #arrested #Mangalore #Crime

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here