उत्तराखंड की बीयर ने बढ़ाई पहचान, बीते सात महीनों में 80 हजार से अधिक पेटियों का हुआ निर्यात।

0
13

देहरादून – ठंडे प्रदेश में बनने वाली व्हिस्की, वोदका और रम भले ही शराब पीने वालों को लुभाती हो, लेकिन बीयर ने तेजी से अपनी जगह बना ली है। यहां की बीयर का स्वाद देश और विदेशों में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, राज्य में हाल ही में बीयर का उत्पादन शुरू हुआ है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अप्रैल से अक्टूबर के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सात महीनों में 80 हजार से अधिक बीयर की पेटियों का निर्यात हो चुका है। राज्य में बीयर का उत्पादन लगातार बढ़ाया जा रहा है, और भगवानपुर में नया बीयर प्लांट स्थापित किया गया है, जिससे इस साल उत्पादन प्रारंभ हुआ है।

राजस्व में वृद्धि

वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 28 अक्टूबर तक, राज्य को 2540 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 98 करोड़ रुपये अधिक है। इस वित्तीय वर्ष में विभाग का सालाना लक्ष्य 4439 करोड़ रखा गया है।

आबकारी आयुक्त हरिचंद्र सेमवाल ने बताया कि बीयर के उत्पादन और निर्यात में वृद्धि से राजस्व में तेजी आई है। इसके अलावा, आबकारी नीति 2024 के पारदर्शी तरीकों और अवैध शराब पर अंकुश के चलते भी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार बढ़त मिली है।

#Uttarakhand #Beer #Production #Export #Alcoholic #Beverages #Revenue #Generation #BreweryPlant #FinancialYear #AlcoholPolicy #RevenueGrowth

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here