बदरीनाथ धाम के पास युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी…

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के बदरीनाथ धाम में उस समय हड़कंप मच गया, जब हाईवे से करीब 30 मीटर अंदर एक युवक का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर थाना बदरीनाथ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के पास एक बैग और मोबाइल फोन मिला। बैग की तलाशी में आधार कार्ड, वोटर आईडी सहित अन्य दस्तावेज बरामद हुए, जिनसे युवक की पहचान प्रीतम मजूमदार पुत्र परावीर मजूमदार (उम्र 27 वर्ष), निवासी स्टील टाउन, जिला पश्चिम वर्धमान, पश्चिम बंगाल के रूप में की गई।

पुलिस ने मौके पर पंचनामा भरने के बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस के अनुसार, घटना की जांच की जा रही है, और हर पहलू को ध्यान में रखकर विवेचना की जा रही है।

पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को आत्महत्या से जोड़कर भी देख रही है, हालांकि अभी किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स की जांच का इंतजार किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हर बिंदु पर गंभीरता से जांच की जा रही है, और किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here