रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मनोज बडोनी का आकस्मिक निधन, प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत !

रुद्रप्रयाग: जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. मनोज बडोनी का मंगलवार देर शाम उनके आवास पर आकस्मिक निधन हो गया। वह अपने कमरे में अचेत अवस्था में पाए गए। सूचना पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

डॉ. बडोनी आगामी 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे और बीते एक वर्ष से सीएमएस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनका स्वास्थ्य कुछ समय से ठीक नहीं था और वह आवास से ही कार्यों का संचालन कर रहे थे। मंगलवार को कुछ डॉक्टरों ने उनके आवास पर उपचार भी किया था और बताया गया कि तबियत में सुधार था।

शाम करीब 8:15 बजे जब उन्हें फोन किया गया तो कोई उत्तर नहीं मिला, जिस पर अस्पताल से एक कर्मचारी को भेजा गया। वह उन्हें बिस्तर पर अचेत अवस्था में पाए। तुरंत सूचना पर अन्य डॉक्टर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी
प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है।

जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राम प्रकाश भी मौके पर पहुंचे। परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जो देहरादून से रवाना हो चुके हैं।

बुधवार को शोक स्वरूप जिला अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, और शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here