उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, बारिश से थराली में कई सड़कें बंद, लोग परेशान 

0
36

देहरादून – उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मंगलवार को तेज दौर की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में कई दौर की तेज बारिश की संभावना है।

बारिश से थराली में कई सड़कें बंद, लोग परेशान 

सोमवार देर रात हुई भारी बारिश से थराली देवाल स्टेट हाईवे तहसील मुख्यालय राड़ीबगड़ के पास सुनगाड़ में चट्टान टूटने से बंद हो गया। इस दौरान सुबह चार बजे से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।

सूचना पर लोनिवि ने सड़क खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई है। मशीन ऑपरेटर गणेश चंदोला ने बताया कि मलबा अधिक आने से सड़क खोलने में समय लगेगा। तड़के चार बजे से ही देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर और गोपेश्वर जाने वाले यात्री फंसे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here