कर्णप्रयाग पुलिस ने चन्द घंटों में बैटरी चोरी का किया खुलासा, 2 अभियुक्त गिरफ्तार…

चमोली/कर्णप्रयाग – कर्णप्रयाग में बैटरी चोरी की घटना का कर्णप्रयाग पुलिस ने चन्द घंटों में खुलासा किया। इस घटना में शामिल दो अभियुक्तों को चोरी की गई तीन बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 29.01.25 को सूरज बिष्ट निवासी सुभाषनगर कर्णप्रयाग ने कोतवाली कर्णप्रयाग पर तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी और उनके पड़ोसी के डम्फर वाहनों की बैटरियां अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थीं। दोनों वाहन सिमली बाजार पेट्रोल पम्प और पाड़ली के पास खड़े थे।

इस मामले में तत्काल मु0अ0सं0-08/25, धारा-303(2) व 317(2) भारतीय न्याय संहिता में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार ने घटना के अनावरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे।

इसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और संदिग्धों के बारे में जानकारी एकत्रित की। इसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों – संजय पवार (ग्राम गीड तिलवाड़ा, रुद्रप्रयाग) और ऋषभ नेगी (ग्राम बकोला, रुद्रप्रयाग) को चोरी की 03 बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया। इन बैटरियों की अनुमानित कीमत 17,000 रुपये है।

#Chamoli #BatteryTheft #KarnprayagPolice #CrimeInvestigation #PoliceSuccess #UttarakhandNews #BatteryTheftUncovered

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here