हल्द्वानी: शहर के बीचों-बीच बन रहे महिला अस्पताल के नए भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। बुधवार को नैनीताल सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने निर्माणाधीन भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर संदेह जताया और जांच के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सांसद भट्ट ने खुद ईंट को उठाकर उसकी मजबूती जांचने की कोशिश की। हल्की सी चोट पर ईंट टूट गई, जिससे निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल की आशंका और गहरी हो गई। हालांकि, सांसद ने सीधे तौर पर निर्माण में गड़बड़ी की बात नहीं कही, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि इंजीनियरों की टीम से इसकी जांच कराई जाएगी।
₹30 करोड़ की लागत, लेकिन धीमी गति से काम
महिला हॉस्पिटल का यह विस्तारीकरण लगभग ₹30 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। अब तक ₹14 करोड़ की राशि जारी हो चुकी है, और बाकी ₹16 करोड़ के लिए स्वास्थ्य सचिव से जल्द बजट की मांग की जाएगी। सांसद ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है, जिससे अस्पताल में आने-जाने वाले मरीजों और स्टाफ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान सांसद अजय भट्ट ने न केवल गुणवत्ता की जांच की, बल्कि उन्होंने निर्माण कार्य में हो रही देरी पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि जल्द से जल्द अस्पताल की सेवाएं लोगों को उपलब्ध कराई जा सकें।
स्थानीय जनता की शिकायतें रंग लाई
हल्द्वानी के स्थानीय लोगों द्वारा कई बार घटिया निर्माण सामग्री की शिकायतें की जा चुकी थीं। इन्हीं शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सांसद अजय भट्ट मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने यह भी कहा कि वो टेक्निकल एक्सपर्ट नहीं हैं, लेकिन संबंधित विभाग के इंजीनियरों से निर्माण सामग्री की तकनीकी जांच कराई जाएगी।
#हल्द्वानी #महिलाहॉस्पिटल #अजयभट्ट #निर्माणकार्य #ईंटोंकीगुणवत्ता #घटियामाल #स्वास्थ्यविभाग #उत्तराखंडन्यूज़