देहरादून – उत्तराखंड के 72 सदस्यीय दल को आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फ्लैग ऑफ किया, जो 10 से 12 जनवरी 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेंगे। इस अवसर पर युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या भी उपस्थित थीं।
यह दल सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 30 प्रतिभागियों के साथ-साथ 42 यंग लीडर्स के साथ “विकसित भारत” विषय पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा। दल में 40 महिला प्रतिभागी भी शामिल हैं, जो महिला सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करेंगी।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा, “राष्ट्रीय युवा उत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और प्रदर्शन करने का एक बड़ा मंच है।” साथ ही, मुख्यमंत्री और युवा कल्याण मंत्री ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि ये प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम गर्व से रोशन करेंगे।
#NationalYouthFestival2025 #Uttarakhand #YouthEmpowerment #WomenEmpowerment #CulturalFestival #YoungLeaders #FlagOff #PushkarSinghDhami #RekhaArya #VibrantIndia