बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव में बनाई कड़ी रणनीति, सीएम धामी के साथ योगी आदित्यनाथ समेत बड़े नेता करेंगे प्रचार…

देहरादून – भाजपा ने आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए अपनी चुनावी रणनीति को और सशक्त किया है। पार्टी ने अपनी स्टार प्रचारकों की सूची को विस्तार दिया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल किया गया है। यह निर्णय भाजपा की चुनावी गंभीरता को दर्शाता है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा के प्रमुख नेता अब प्रचार में जुटेंगे।.

93 नगर निकायों में चुनाव लड़ने का निर्णय

भाजपा उत्तराखंड प्रदेश में 93 नगर निकायों में चुनाव लड़ रही है, जबकि सात नगर निकायों में पार्टी ने सहयोगी दलों को समर्थन देने का फैसला लिया है। चुनावी माहौल को और तीव्र करने के लिए भाजपा ने अपनी स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसका अनावरण प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बुधवार को किया।

मुख्य स्टार प्रचारक

भाजपा के स्टार प्रचारकों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, माला राज्यलक्ष्मी शाह, और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं।

भा.ज.पा. का यह कदम आगामी चुनावों में पार्टी के अभियान को और मजबूत करेगा और पार्टी को उम्मीद है कि यह रणनीति चुनावी जीत के लिए निर्णायक साबित होगी।

#Dehradun #BJP #MunicipalElections #YogiAdityanath #PuskarSinghDhami #StarCampaigners #ElectionStrategy #Uttarakhand #BJPLeaders #AdityaKothari #Election2025 #BJPInUttarakhand #UttarakhandElections #PoliticalStrategy #BJPStarCampaigners

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here