उत्तराखंड शासन ने किया प्रशासनिक फेरबदल, IAS और PCS अधिकारियों के तबादले…

0
18

देहरादून : उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) के कई अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

आदेश में यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी अधिकारियों को अपने मौजूदा पद से तुरंत मुक्त होकर नई तैनाती वाले विभागों में कार्यभार ग्रहण करना होगा। यह कदम प्रशासनिक कार्यों में और प्रभावी सुधार लाने तथा शासन की योजनाओं को अधिक बेहतर तरीके से लागू करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

नए आदेश में विभिन्न विभागों में अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं, जिससे प्रशासनिक कार्यों में सुगमता और तेज़ी लाने की उम्मीद है। उत्तराखंड में यह प्रशासनिक फेरबदल राज्य सरकार की कार्यकुशलता और विकास योजनाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here