अल्मोड़ा: मोहान में दर्दनाक सड़क हादसा, चार लोग घायल, चालक की मौत….

0
32

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा जिले के मोहान क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, मोहान में एक कार 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

घायलों को तुरंत रामनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम पहुंच गई है, और जांच के काम में जुटी हुई है। हालांकि, हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग दाह संस्कार के लिए चौखुटिया जा रहे थे। बीते रोज रात 8:00 बजे दिल्ली से वे चौखुटिया के लिए रवाना हुए थे। गेट लगने के चलते वे मोहान में रुके थे और आज सुबह वे दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चौखुटिया जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here