108 सेवा में रिस्पॉन्स टाइम की सख्त निगरानी, खराब सेवा पर होगी कार्रवाई…

देहरादून – प्रदेश में 108 आपातकालीन सेवा को अब और प्रभावी और जवाबदेह बनाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक में 108 एंबुलेंस सेवा को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। इसके तहत जिला स्तर पर एंबुलेंस की बैकअप व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा, ताकि सेवा में कोई कमी न रहे।

प्रदेश सरकार एंबुलेंस के बेड़े को बढ़ाकर 272 से 334 करने जा रही है। इसके साथ ही पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों के लिए अलग-अलग रिस्पॉन्स टाइम तय किए गए हैं। पर्वतीय क्षेत्र में एंबुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम 18 से 20 मिनट और मैदानी क्षेत्रों में 15 मिनट तय किया गया है।

डॉ. रावत ने कहा कि एंबुलेंस की लोकेशन की सटीक जानकारी मरीजों तक पहुंचाई जाएगी ताकि दुर्घटना के दौरान उन्हें सहायता जल्दी मिल सके। यदि तय समय सीमा में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होती है, तो सेवा प्रदाता कंपनी पर तीन गुना जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही, एंबुलेंस के ड्राइवर या मेडिकल स्टाफ का मरीजों के साथ व्यवहार ठीक न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि मरीजों को एक ही एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा, जिससे रास्ते में एंबुलेंस बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिन विकासखंडों में एंबुलेंस की कमी है, वहां अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी।

बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों में प्रभारी महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. मनोज उप्रेती, और संयुक्त निदेशक तुहिन कुमार भी शामिल थे।

#108EmergencyService #HealthReforms #AmbulanceExpansion #ResponseTime #EmergencyCare #HealthMinister #QuickResponse #BetterHealthcare #MedicalStaffAccountability #EmergencyServicesInHills

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here