

देहरादून में पछवादून क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में कथित डेमोग्राफी चेंज को लेकर एक्शन देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
पछवादून डेमोग्राफी चेंज मामले की होगी जांच
हाल ही में देहरादून के कुछ इलाकों में डेमोग्राफी चेंज को लेकर रिपोर्ट सामने आई थी। जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे। जिसके बाद अब उत्तराखंड सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि त्रुटियों और धोखाधड़ी की खबरों के बीच, अधिकारियों को आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर और मतदाता पहचान पत्र जैसे दस्तावेजों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
परिवार रजिस्टर में गड़बड़ी की सामने आई थी बात
बता दें कि बीते दिनों पछवादून क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में डेमोग्राफी चेंज का मुद्दा उठा था। जब इस बात की पड़ताल की गई तो परिवार रजिस्टर में गड़बड़ी होने की बात सामने आई। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते ने बताया कि आधार और परिवार रजिस्टर में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद अब मामले में गंभीर जांच शुरू कर दी गई है।
कई जिलों में जनसांख्यिकीय परिवर्तन दर्ज
विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते ने कहा कि राज्य सरकार उचित दिशा-निर्देशों और कार्रवाई के साथ स्थिति की जांच पर केंद्रित है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में डेमोग्राफिक चेंज दर्ज किए गए हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस को कॉमन सर्विस सेंटर और अन्य प्रमाण पत्रों को जारी करने वाली संस्थाओं की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।



