उत्तराखंड सचिवालय में अफसरों के दायित्व में बदलाव, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी…

देहरादून – उत्तराखंड सचिवालय में अपर सचिव स्तर पर कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। परिवहन, पंचायती राज और भाषा विभागों में बदलाव किए गए हैं, जिससे अधिकारियों की जिम्मेदारियों में वृद्धि हुई है।

आईएएस युगल किशोर पंत को महानिदेशक संस्कृति की जिम्मेदारी दी गई। रीना जोशी को अपर सचिव परिवहन और कार्मिक का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया। उमेश नारायण पांडे को सामाजिक अंकेक्षण और पारदर्शिता अभिकरण का निदेशक बनाया गया। पन्ना लाल शुक्ला को अपर सचिव पंचायती राज, भाषा और जनगणना विभाग की जिम्मेदारी दी गई।

UttarakhandNews #SecretariatChanges #IASTransfers #UttarakhandGovernment #AdministrativeChanges #ReenaJoshi #YugalKishorePant #UmeshNarayanPandey #PannaLalShukla #TransportDepartment #PanchayatiRaj #TransparencyInAdministration

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here