

हरिद्वार: हरिद्वार के श्यामपुर-नजीबाबाद हाईवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब कांगड़ी क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में अचानक तेज धमाके के साथ आग लग गई। देखते ही देखते कंटेनर से उठती भीषण लपटों ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। गनीमत रही कि चालक और परिचालक वक्त रहते कूदकर बाहर निकल गए, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कंटेनर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिसके बाद तेज धमाका हुआ और चिंगारियों के साथ आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े, लेकिन लपटें इतनी जबरदस्त थीं कि कोई पास तक नहीं जा सका।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे के कारण कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी प्रभावित रहा।



