‘ग्रीन गेम्स’ थीम के तहत 38वें राष्ट्रीय खेलों में पर्यावरण संरक्षण का नया कदम, खिलाड़ियों के नाम पर लगाए जाएंगे रूद्राक्ष के पौधे…

देहरादून – महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के समीप स्थित वन विभाग की 2.77 हेक्टेयर भूमि में, राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले 1600 खिलाड़ियों के नाम पर रूद्राक्ष के पौधे लगाए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य ग्रीन गेम्स की थीम को बढ़ावा देना है। आगामी 10 फरवरी को इस जगह पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय खेल सचिवालय ग्रीन गेम्स का प्रभावी संदेश देने के लिए कई कदम उठाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हम ग्रीन गेम्स की थीम पर राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कर रहे हैं। हमने हरित पहल करते हुए कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिनसे पर्यावरण संरक्षण का संदेश जाएगा। खेल वन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।”

38वें राष्ट्रीय खेलों की थीम ‘ग्रीन गेम्स’ रखी गई है, और उत्तराखंड सरकार ने इस पहल के तहत कई प्रयास किए हैं, जो पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में उनके नाम से पौधारोपण का यह कदम भी सरकार द्वारा उठाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उद्घाटन समारोह में इस हरित पहल की सराहना की थी।

खेल वन क्षेत्र, जहां पर यह रूद्राक्ष के पौधे लगाए जाएंगे, लगभग तैयार हो चुका है। 10 फरवरी को इस खेल वन का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। सुरक्षा के लिहाज से पूरे क्षेत्र को तारबाड़ किया जा रहा है, ताकि लगाए गए पेड़ों की रक्षा की जा सके।

इस परियोजना के तहत तैयार किए गए बड़े बोर्ड में यह विशेष संदेश उकेरा जा रहा है:
“Champions Inspire Us, Their Legacy Blooms In Every Tree We Plant.”

राष्ट्रीय खेल सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा ने कहा, “यहां लगाए गए हर पेड़ से विजेताओं के सुनहरे प्रदर्शन की याद ताजा रहेगी।”

#SportsAndEnvironment #EcoFriendlyInitiative #SustainableGames #EnvironmentalLegacy #GreenInitiative

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here