पूर्व बीजेपी जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच की उठाई मांग,मुख्यमंत्री धामी को लिखा पत्र
देहरादून : पूर्व बीजेपी जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। इसके लिए उन्होंने सीएम धामी को पत्र लिखा है।
पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक की उमरौली की पूर्व जिला पंचायत सदस्य और पूर्व बीजेपी नेत्री आरती गौड़ ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कौ पत्र लिखा है।
आपको बता दें कि पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर के आरोपों के बाद आरती गौड़ ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देते हुए भी उन्होंने आरोपों के जांच की मांग की थी। लेकिन अब उन्होंने इस पूरे मामले की ही सीबीआई जांच की मांग कर दी है। जिसके बाद से चर्चाओं के बाजार गर्म हैं।





