सिडनी टेस्ट का तीसरा दिन समाप्त , भारत को मिली 145 रनों की बढ़त….

सिडनी: सिडनी में मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन के खेल समाप्ति पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं। भारत को अब तक 145 रन की बढ़त मिल चुकी है। जडेजा (8) और वाशिंगटन सुंदर (6) रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 रन की पारी खेली, जो भारत के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान साबित हुई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके । ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 181 रन पर सिमट गई थी, जिससे भारत को 4 रनों की बढ़त मिली। भारत की ओर से गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन ब्यू वेबस्टर (57) ने बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ 33 रन बनाकर आउट हुए। भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, और भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन का स्कोर बनाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here