स्वच्छता और हरियाली की ओर कदम: नैनीताल दौरे में सीएम धामी ने चलाया सफाई अभियान, बच्चों को दिलाई शपथ…..

 नैनीताल : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय नैनीताल दौरे के दौरान शनिवार प्रातः स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनुकरणीय पहल की। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर साफ-सफाई अभियान में भाग लिया और पौधारोपण कर ‘स्वच्छ उत्तराखण्ड’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण संदेश दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता, पर्यावरण संतुलन और हरियाली एक समृद्ध समाज की बुनियाद हैं। स्वच्छ उत्तराखण्ड ही समृद्ध उत्तराखण्ड का मार्ग प्रशस्त करेगा।”

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। साथ ही स्वच्छता और विकास से संबंधित सुझावों को भी गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी और स्थानीय सहयोग से ही योजनाओं का वास्तविक लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं और भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, सुंदर और हरित उत्तराखण्ड के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here