देहरादून – उत्तराखंड परिवहन विभाग ने यूके 04 एपी सीरीज के लिए रजिस्ट्रेशन नंबरों की नीलामी का पहला चरण रविवार को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया। तीन दिन तक चली इस नीलामी प्रक्रिया में 23 रजिस्ट्रेशन नंबरों की बोली लगी। इस दौरान, 0002 रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए 8 लाख 61 हजार रुपये की सबसे मंहगी बोली प्राप्त हुई।
इस नीलामी में 9999 नंबर के लिए 2 लाख 30 हजार रुपये की बोली दूसरी सबसे बड़ी रही। वहीं, 0001 और 0005 नंबरों के आवंटन में तकनीकी समस्याओं के कारण इनकी नीलामी होल्ड कर दी गई। विभाग ने 10 नवंबर को नई सीरीज की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की थी, और वीआईपी रजिस्ट्रेशन नंबरों को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
0001 नंबर पर लग सकती थी रिकॉर्ड बोली
नीलामी के दौरान सबसे ज्यादा निगाहें 0001 रजिस्ट्रेशन नंबर पर थीं, लेकिन तकनीकी समस्याओं के चलते इसकी नीलामी रुक गई। इस नंबर की बोली 4 लाख 86 हजार रुपये तक पहुंच चुकी थी, और अनुमान था कि यह बोली 10 लाख रुपये तक जा सकती थी। 0005 नंबर भी 1 लाख रुपये तक पहुंच चुका था, लेकिन समय खत्म होने से पहले ही इन दोनों नंबरों की नीलामी होल्ड कर दी गई।
नीलामी में इन नंबरों ने मारी थी टॉप 5 में जगह
1. यूके 04 एपी 0002 – 8,61,000 रुपये
2. यूके 04 एपी 9999 – 2,30,000 रुपये
3. यूके 04 एपी 0006 – 1,22,000 रुपये
4. यूके 04 एपी 0005 – 1,00,000 रुपये
5. यूके 04 एपी 7777 – 75,000 रुपये
नीलामी प्रक्रिया में आई समस्या
नीलामी के दौरान कुछ रजिस्ट्रेशन नंबरों की आवंटन प्रक्रिया में तकनीकी समस्याएं आईं। 0001 और 0005 नंबर की नीलामी को होल्ड कर दिया गया है और एनआईसी दिल्ली को इस बारे में सूचित किया गया है। अगर किसी आवेदक को इन नंबरों के सफल बोलीदाता के रूप में दिखाया गया है, तो वह शेष राशि जमा न करें, क्योंकि फिलहाल ये नंबर किसी को आवंटित नहीं किए जाएंगे।
परिवहन विभाग के अधिकारी संदीप सैनी का बयान
संदीप सैनी, आरटीओ, प्रशासन ने कहा, “नीलामी के दौरान तकनीकी कारणों से कुछ नंबरों की बोली होल्ड कर दी गई है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे इन नंबरों के लिए शेष राशि जमा न करें, क्योंकि इन नंबरों का आवंटन फिलहाल रोका गया है।”
न्यूनतम नीलामी शुल्क
नीलामी के लिए निर्धारित न्यूनतम शुल्क भी स्पष्ट किया गया है, जो निम्नलिखित है:
- 0001, 0786: 1 लाख रुपये
- 0002 से 0009, 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888, 9999: 25 हजार रुपये
- 0011, 0022, 0033, 0044, 0055, 0066, 0077, 0088, 0099, 0100, 0101, 0777, 0999, 7770, 7070, 7272, 7979, 9000, 9191: 10 हजार रुपये
अगला चरण 15 नवंबर से
नीलामी का अगला चरण 15 नवंबर 2024 से शुरू होगा, और इससे संबंधित और अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
Uttarakhand, Vehicle Registration, Auction, UK 04 AP, Series, Registration Numbers, VIP, Registration Number Auction, Bidding, Transport Department, Uttarakhand