भारत में चीन में फैल रहे एचएमपीवी संक्रमण की दस्तक, कर्नाटक में मिले दो संक्रमित बच्चे, देश में अलर्ट…

नई दिल्ली – भारत में चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण की खबर सामने आई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक में एचएमपीवी के दो मामले सामने आए हैं। इस पर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने आपात बैठक बुलाई है।

दो बच्चों में पाया गया संक्रमण

कर्नाटक में दो बच्चे एचएमपीवी से संक्रमित पाए गए हैं, एक तीन महीने की बच्ची और दूसरा आठ महीने का बच्चा। दोनों मामलों में इंटरनेशनल ट्रैवल की कोई हिस्ट्री नहीं पाई गई है। सरकार ने इस वायरस को लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं बताई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि तीन महीने की बच्ची को ‘ब्रोंकोन्यूमोनिया’ की शिकायत थी और उसे बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसके एचएमपीवी से संक्रमित होने का पता चला। बच्ची को अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, आठ महीने के एक शिशु को तीन जनवरी को बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसके एचएमपीवी से संक्रमित होने का पता चला। अब उसका स्वास्थ्य सुधार रहा है।

देशभर में तैयारियां

मंत्रालय ने बताया कि देश में श्वसन संबंधी बीमारियों की बढ़ोतरी से निपटने के लिए सभी तैयारियां की गई हैं और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को तुरंत लागू किया जा सकता है।

हालांकि, मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि ILI (इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी) और SARI (सीरियस एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन) मामलों में असामान्य वृद्धि नहीं हुई है। ICMR और IDSP नेटवर्क के आंकड़ों के अनुसार, HMPV वायरस से जुड़ी बीमारियों के मामले दुनियाभर में पहले से ही सामने आ चुके हैं।

#HMPV #HumanMetapneumovirus #HealthAlert #India #Karnataka #ICMR #Bronchopneumonia #RespiratoryDiseases #VirusOutbreak #PublicHealth #KarnatakaHealth #StayAlert #HealthMinistry #ILI #SARI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here