हिंदूवादी नेता टी राजा होंगे उत्तरकाशी की महापंचायत में शामिल, प्रशासन ने 15 शर्तों के साथ दी अनुमति……

0
17

देहरादून : उत्तरकाशी में 1 दिसंबर को प्रस्तावित महापंचायत को प्रशासन ने 15-16 शर्तों के साथ अनुमति प्रदान की है। यह महापंचायत देवभूमि विचार मंच द्वारा मस्जिद के खिलाफ आयोजित की जा रही है, जिसमें हिंदूवादी नेता टी राजा के भी शामिल होने की संभावना है। आयोजकों ने जानकारी दी कि टी राजा महापंचायत में शामिल होकर अपने विचार व्यक्त करेंगे।

शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की शर्तें

उत्तरकाशी के उपजिलाधिकारी भटवाड़ी, मुकेश चंद रमोला ने महापंचायत को अनुमति देने की पुष्टि करते हुए बताया कि आयोजन को लेकर कई शर्तें लगाई गई हैं। इनमें प्रमुख रूप से हेट स्पीच न करने, रैली न निकालने, ट्रैफिक बाधित न करने, धार्मिक भावना नहीं भड़काने और शांति व्यवस्था कायम रखने की शर्तें शामिल हैं। यह आयोजन रामलीला मैदान में बग्वाल वाले स्थल को छोड़कर किया जाएगा।

निषेधाज्ञा लागू

प्रशासन ने शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मस्जिद मोहल्ला के 50 मीटर दायरे में निषेधाज्ञा (धारा 163) लागू कर दी है। इसके तहत इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति लाठी, डंडा, चाकू, भाला या कोई अन्य धारदार हथियार और आग्नेय शस्त्र लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके साथ ही, पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर भी प्रतिबंध रहेगा। सांस्कृतिक या राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित करने पर भी पूरी तरह से रोक होगी।

निषेधाज्ञा का उल्लंघन दंडनीय अपराध

निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसे दंडनीय अपराध माना जाएगा। प्रशासन का उद्देश्य शांति व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी प्रकार के विवाद को टालना है।

टी राजा का महापंचायत में शामिल होना

महापंचायत में हिंदूवादी नेता टी राजा के शामिल होने की सूचना है, जो अपने विचारों को साझा करेंगे। आयोजकों ने कहा कि महापंचायत का उद्देश्य मस्जिद के खिलाफ अपने विचार रखने और शांति के साथ अपनी बात रखने का है, लेकिन प्रशासन ने इसे शर्तों के साथ अनुमति दी है ताकि शांति और सद्भाव बनाए रखा जा सके।

 

 

#Uttarkashi #Mahapanchayat #Tiraja #DevbhumiVicharManch #ShantiVyavastha #LawAndOrder #ProhibitedArea #ReligiousSentiments #ProhibitedWeapons #UttarakhandNews #PeaceAndOrder #CommunityGathering #PublicSafety

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here