केदारघाटी में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए केंद्र ने भेजी मदद, भारतीय वायु सेना द्वारा चिनूक और Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर को गौचर में तैनात, सीएम ने जताया आभार।

देहरादून – उत्तराखंड में बीते बुधवार को बारिश काल बनकर बरसी हैं। बता दें अलग अलग जगह बारिश के चलते 13 लोगों की मौत हुई है। गृह मंत्री अमित शाह ने मुखयमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता कर विभिन्न स्थानों पर आई आपदा को लेकर जानकारी ली।

गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से फोन पर की बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा कर बताया कि ‘गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आई आपदा के विषय में जानकारी ली। इस दौरान उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर चल रहे राहत और बचाव कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। गृह मंत्री ने प्रदेशवासियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया’। सीएम ने कहा आपदा के मुश्किल समय में शीर्ष नेतृत्व का इस प्रकार मजबूती से खड़े होना हम सभी को संबल प्रदान करता है। आपके मार्गदर्शन के लिए आभार।

भारतीय वायु सेना द्वारा चिनूक और Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर को गौचर में तैनात

सीएम धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड में भारी बारिश और आपदा से उत्पन्न स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर रखे हुए हैं।

प्रदेश के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में भारतीय वायु सेना द्वारा HADR (Humanitarian Assistance and Disaster Relief) ऑपरेशन शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हार्दिक आभार।

भारतीय वायु सेना द्वारा चिनूक और Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर को गौचर में तैनात किया गया है। निश्चित रूप से इससे आपदाग्रस्त क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई है। हमारे वीर जवानों द्वारा युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक 5000 से अधिक लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है।

पीएम कार्यालय ने पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी ली है। रेस्क्यू के लिए एयर फोर्स का चिनूक, एमआई 17 हेलीकॉप्टर रवाना हो गए हैं। इसके अलावा तीन टैंकर ATF की भी मदद भेजी गई है। मुख्यमंत्री धामी के अनुरोध पर पीएमओ ने हर आवश्यक सहायता के प्रति आश्वस्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here