टिहरी में कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, मुख्यमंत्री धामी ने दिए तत्काल इलाज के निर्देश

टिहरी गढ़वाल : टिहरी जनपद में खाड़ी के पास एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जहां कांवड़ यात्रियों को ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए घायलों को तुरंत उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने को कहा है।

10 घायल कांवड़ यात्री नरेंद्रनगर अस्पताल में भर्ती

टिहरी के जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि बुधवार सुबह खाड़ी से करीब दो किलोमीटर आगे यह हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में करीब 14 से 15 कांवड़ यात्री सवार थे।
हादसे में घायल 10 यात्रियों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नरेंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि अन्य यात्रियों को निकालने के लिए राहत अभियान लगातार जारी है।

जिला प्रशासन और बचाव टीमें मौके पर तैनात

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक और राहत टीम मौके पर पहुंच गई। ट्रक के नीचे दबे संभावित यात्रियों को बाहर निकालने के लिए JCB व अन्य संसाधनों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here